उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौली

उपखनिज के अवैध परिवहन के खिलाफ एडिनशल एसपी की सख्त कार्रवाई, 05 ट्रक सीज, चालक और वहां स्वामी पर मुकदमा दर्ज

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : जिले में उपखनिज के अवैध परिवहन का मामला सामने आया है । एडिशन एसपी के नेतृत्व में टीम ने सैयदराजा पुलिस और खनन विभाग की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान राजस्व चोरी और बार्डर चेकिंग से बचने के लिए नंबर प्लेट बदलकर अवैध बालू-मोरंग लादकर जा रहे 05 ट्रकों को सीज कर दिया गया। इस दौरान चालक और वाहन स्वामी के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत भी किया है। वहीं 12 ट्रकों पर प्रवर्तन की कार्रवाई की गई।

पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान यह पाया गया कि ये ट्रक बिना इंटर स्टेट ट्रांजिट पास (ISTP) के ही बिहार से उत्तर प्रदेश में लाल बालू और मौरंग का परिवहन कर रहे थे। चेकिंग टीम ने पाया कि वाहन स्वामी राजस्व चोरी और बार्डर चेक से बचने के लिए नंबर प्लेट बदलकर अवैध परिवहन कर रहे थे।

एक ट्रक पर पहले से थे इतने चालान

वाहन संख्या UP62CT4734 की जांच में एम-चेक ऐप पर पता चला कि इस वाहन पर पूर्व में की गई प्रवर्तन कार्यवाही से संबंधित ₹27,600 से लेकर ₹27,500 तक की पांच बकाया धनराशियाँ दर्ज हैं। इस पर मु.अ.सं. 335/2025, धारा 72(6) उत्तर प्रदेश खनिज (परिहार) नियमावली 2021 तथा धारा 4/21 खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

इन ट्रकों पर भी हुई कार्रवाई

ट्रक के चेचिस संख्या MAT828048RAB03310, MAT828048RAJ13960, MAT828048SAB03843और MAT828048РАН09624 पर बिना आईएसटीपी और बिना नंबर प्लेट के पाए गए। ये वाहन नंबर प्लेट बदलकर और स्वचालित चेक गेट्स को चकमा देकर राजस्व चोरी में संलिप्त पाए गए। इन सभी पर मु.अ.सं. 336/2025, धारा 72(6) यूपी खनिज नियमावली 2021, धारा 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम, तथा धारा 303(2), 319(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही, उपखनिज के अवैध परिवहन में संलिप्त अन्य 12 ट्रकों के विरुद्ध भी प्रवर्तन कार्रवाई की गई, जिनमें से एक ट्रक को मौके पर सीज किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button