द गुरुकुल स्कूल फिर घिरा विवादों में, म्यूजिक टीचर पर लगा छेड़खानी का आरोप, परिवार ने प्रिंसिपल पर आरोपी शिक्षक को भगाने का लगाया आरोप..

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : अलीनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत हाईवे किनारे स्थित द गुरुकुलम स्कूल एक बार फिर से विवादो में आ गया है। स्कूल के म्यूजिक टीचर पर एक छात्रा ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में छात्रा के परिवार ने स्कूल की प्रधानाचार्य पर आरोपी शिक्षक को भगाने का भी आरोप लगाया है । हालांकि घटना बड़े शिक्षण संस्थान से जुड़ी होने कारण पुलिस इस मामले में फूंक फूंक कर कदम आगे बढ़ा रही है ।
छात्रा की मां की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उनकी पुत्री हर रोज स्कूल केके ट्रैवलर से स्कूल आती जाती थी । वहीं म्यूजिक टीचर धीरज भी उस वाहन में साथ आता जाता था। आरोप है कि पिछले एक सप्ताह से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था । उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इसकी शिकायत स्कूल की प्रधानाचार्य से की तो कार्रवाई के बजाय बात को दबाने का दबाव बनाने लगी । पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य ने आरोपी शिक्षक को पीछे के दरवाजे भगा दिया ।
सीओ पीडीडीयू नगर कृष्णममुरारी शर्मा ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कारवाई की जा रही है ।







