अलीनगरउत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीपीडीडीयू नगर
मांगों के समर्थन में धरने पर बैठे लेखपाल, तहसील दिवस किया बहिष्कार

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : पीडीडीयू तहसील में शनिवार को लेखपालों ने विभिन्न मागों के समर्थन में धरना दिया। इस दौरान लेखपालों ने जमकर नारेबाजी की । लेखपालों के धरने के चलते समाधान दिवस पर भी इसका प्रभाव दिखा। लेखपालों ने भी समाधान दिवस का बहिष्कार किया ।

संगठन के पूर्व अध्यक्ष सियाराम ने बताया कि लेखपाल वर्ष 2016 से लगातार मांग कर रही है लेकिन सरकार की ओर से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है ।
लेखपालों की ये है 08 सूत्री मांग
- प्रारम्भिक वेतनमान उच्चीकरण
- पदोन्नति के अवसरों में वृद्धि
- ए. सी. पी. विसंगति
- भत्तों में वृद्धि
- पदनाम परिवर्तन
- अन्तर्मण्डलीय स्थानातरण
- पेंशन विसंगति
- राजस्व पुलिस चौकी की स्थापना
धरने में ये लोग मौजूद रहे
अभिषेक श्रीवास्तव, रोहित लेखपाल एवं चकबंदी लेखपाल संघ के पूर्व अध्यक्ष आशीष गुप्ता, नथुनी पाल आदि उपस्थित रहे ।







