दवा व्यवसाई की मौत, हुडी पहनकर पैदल आया था बदमाश, घटना के बाद गली में भागा बदमाश

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर । मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जीटी स्थित पॉपुलर मेडिकल स्टोर के संचालक रोहिताश पाल को पैदल आए बदमाश ने गोली मार दी । घटना के बाद बदमाश दौड़कर धर्मशाला वाली गली में भाग गया। गोली दवा व्यवसाई के सिर के पीछे लगी । घटना के बाद आनन फानन में लोग उन्हें अलीनगर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए । वहां से उन्हें ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया । जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । सूचना के बाद मौके पर दो थानों की फॉर्स समेत सीओ और एसपी मौके पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गए ।
मुगलसराय कोतवाली के रविनगर निवासी रोहिताश पाल की कस्बे में मेडिकल स्टोर है । रोहिताश पाल मंगलवार की रात लगभग साढ़े दस बजे दुकान बंद कर अपनी स्कूटी कपड़े पोछ रहे थे । तभी बदमाश ने दवा व्यवसाई के सिर में गोली मार दी । गोली व्यवसाई के सिर में पीछे की तरफ जा लगी। इसके बाद रोहिताश जमीन पर गिर पड़े। लोगो के अनुसार उनका एक स्टाफ बदमाश के पीछे भी भगा लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी । घटना के बाद लोग उन्हें निजी चिकित्सालय ले गए जहां से उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है । ट्रॉमा सेंटर में चिकित्सकों ने व्यवसाई को मृत घोषित कर दिया ।







