उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीपीडीडीयू नगररेलवे

डीडीयू जंक्शन से 50 किलोमीटर पहले ट्रेन के कोच में हुआ धमाका, चार यात्री घायल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : डीडीयू जंक्शन से 50 किलोमीटर पहले झिंगूरा और पहाड़ा स्टेशन के बीच डाउन मगध एक्सप्रेस के जनरल कोच में शनिवार की सुबह  जोरदार धमाका हो गया । इसके यात्रियों में भगदड़ मच गई। फायर इंस्टीग्यूसर का ढक्कन फंटने से पूरे कोच में धूंआ फैल गया और यात्री डर कर खिड़की से कूद गए। घटना घटना में चार यात्री जख्मी हो गए।  सभी को चुनार स्टेशन पर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं ट्रेन के पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंचने पर हादसे में अचेत हुए यात्री को उतार कर अस्पताल पहुंचाया गया।


नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही डाउन 20802 मगध एक्सप्रेस शनिवार की सुबह 10:21 बजे मिर्जापुर से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए चली थी। ट्रेन अभी झिंगुरा पाकर पहाड़ा स्टेशन के समीप पहुंच रही थी। तभी ट्रेन के गार्ड बोगी से तीसरे जनरल कोच में लगे फायर इंस्टीग्यूसर का ढंक्कन फट गया। इससे तेज धमाका हुआ और पूरे कोच में धूंआ फैल गया। इससे यात्रियों में भगदड़ मच गई। इस बीच किसी ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी। ट्रेन रूकने के पहले ही कई यात्री चलती ट्रेन से नीचे कूद गए। यह संयोग ही था कि अप की ओर से कोई ट्रेन नहीं आ रही थी। अन्यथा बड़े हादसे से इनकार नहीं किय जा सकता था। कोच के अंदर भगदड़ से यात्री चोटिल हो गए। यात्रियों ने हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल किया लेकिन यहां कोई पहुंचा नहीं। बाद में चालक ने ट्रेन ओ बढ़ाई और ट्रेन चुनार जंक्शन पर रुकी।

यहां आरपीएफ और जीआरपी, वाणिज्य विभाग की टीम के साथ मेडिकल की टीम पहुंची और चार जख्मी यात्रियों को नीचे उतारा और प्राथमिक उपचार किया।

इस घटना की सूचना पीडीडीयू जंक्शन पर भी पहुंची। ऐसे में यहां भी आरपीएफ, जीआरपी के साथ ही वाणिज्य विभाग और मेडिकल टीम पहुंच गई। चुनार से ट्रेन दोपहर 12:07 पर पं. दीनदयाल उपाध्याय जक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची।

यहां एक यात्री अर्जुन (36) निवासी पटना लगभग अचेतावस्था में मिला। लोको मंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राजीव ने जांच की तो उसका ब्लड प्रेशर अत्यधिक बढ़ा रहा।

इस पर उसे उतार कर लोको अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद 12:48 बजे ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। इस संंबंध में आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि मगध एक्सप्रेस में मिर्जापुर के समीप फायर इंस्टीग्यूर में कुछ गडबड़ी आई थी। इससे एक यात्री घबरा गया था। उसे पीडीडीयू जंक्शन पर उतार कर अस्पताल पहुंचाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button