बंद कमरा, कमरे में साड़ी के फंदे के सहारे झूलता मिला विवाहिता का शव

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर: अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नदेसर गांव में रविवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर के बंद कमरे ने महिला का शव सादी के फंदे के सहारे झूलता मिला । घटना की सूचना ने बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और आवश्यक कार्रवाई बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया । विवाहिता की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया ।
बबुरी थाना क्षेत्र के नरैना गांव निवासी संजय बिंद की 19 वर्षीया पुत्री मनीषा का विवाह अलीनगर थाना क्षेत्र के नदेसर गांव निवासी सोती बिंद के पुत्र रोहित बिंद से
जनवरी 2025 में हुआ था । रोहित रोजगार के लिए कुछ दिन पूर्व मुंबई चला गया। रविवार को मनीषा घर में अकेले थी। परिवार के सदस्य खेतों में काम करने के लिए चले गए थे। जब उसके परिजन घर पर लौटे तो उसे आवाज़ लगाई । जब कमरे के अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो परिजनों ने कमरे के अंदर देख तो मनीषा साडी से गले में फांसी का फंदा लगाकर झूल हुई है । इसने बाद घटना की सूचनापरिजनों ने 112 नम्बर पर पुलिस को दी। सूचना के बार सीओ आशुतोष और अलीनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा पर पहुंचे । पुलिस ने दरवाजा तोङकर शव को नीचे उतरवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मामले की छानबीन की जा रही है ।