नई दिल्ली से राजेंद्र नगर जा रही ट्रेन के स्लीपर कोच में बरामद हुई शराब की खेप, दिलदारनगर में ट्रेन का विशेष स्टॉपेज लेकर बरामद की गईं शराब

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : दिलदारनगर आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने स्टेशन पर ट्रेन संख्या 22362 डाउन अमृत भारत एक्सप्रेस से 51.70 लीटर शराब बरामद की। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक जीएस राणा ने बरामद शराब की कीमत 40 हजार 740 रुपये बतायी है। उन्होंने बताया कि शराब को ट्रेन के स्लीपर कोच संख्या एस-06 और एस-07 में रखा गया था। आरपीएफ ने सूचना के बाद ट्रेन का विशेष ठहराव दिलदार नगर स्टेशन पर करवाया था।
तमाम प्रयास के बाद भी ट्रेनों से हो रही शराब तस्करी लगातार जारी है। दानापुर मंडल ने बिहार में शराब तस्करी को रोकने के लिए कमर कस ली है। इसके तहत दानापुर मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशन दिलदारनगर पर आरपीएफ ने शराब तस्करी को रोकने के लिए कड़ाई से कार्रवाई शुरु कर दी है। ट्रेन में पीछे से आ रही शराब को बिहार जाने से रोकने के लिए सूचना के आधार पर दिलदार नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का विशेष ठहराव आरपीएफ की ओर से करवाया जा रहा है। सूचना के आधार पर मंगलवार को आरपीएफ ने 22362 डाउन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का विशेष ठहराव करवाया। इसके बाद उन्होंने इसकी जांच शुरू की। टीम ने ट्रेन के कोच संख्या एस-06 और एस-07 से भारी मात्रा में शराब बरामद की। यह शराब बिहार ले जाई जा रही थी। दिलदारनगर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक जीएस राणा ने बताया कि ट्रेन में पीछे से किसी स्टेशन से ट्रेन में शराब चढ़ाई गई होगी। ट्रेन के कोच से 40 हजार 740 रुपये मूल्य की शराब बरामद हुई है। शराब ट्रेन में लावारिस हाल में रखी गई थी। आवश्यक कार्रवाई के बाद शराब के जीआरपी के हवाले कर दिया गया।
टीम में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक गणेश सिंह राणा, उपनिरीक्षक नवीन कुमार, सहायक उप निरीक्षक ऋषिकेश शर्मा, आरक्षी अरूण कुमार, आरक्षी हरिशंकर के अलावा जीआरपी दिलदार नगर के उप निरीक्षक अश्वनी कुमार, प्रधान आरक्षी अजीत कुमार, आरक्षी विनोद कुमार शामिल रहे।
–







