भाजपा नेत्री और सभासद के बीच जमकर हुआ विवाद, मामला थाने पहुंचा, पुलिस जांच में जुटी

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री कालोनी रेल आवास में भाजपा की महिला नेत्री से नगर पालिका की भाजपा सभासद और उनके पति का विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। भाजपा नेत्री ने सभासद पर उन्हें और उनके पति को दांत काटने का आरोप लगाया। वहीं दूसरी तरफ भाजपा सभासद ने भी रेनू सिंह, उनके पति और भतीजे पर मारपीट का आरोप लगाया है । दोनों पक्षोंं की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। वहीं घटना सत्ता पक्ष से जुड़े नेताओं से संबंधित होने के कारण पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ।
शास्त्री कालोनी की रहने वाले रेनु सिंह भाजपा महिला मोर्चा पीडीडीयू नगर में नगर मंत्री के पद पर है और उनके पति उपेंद्र रेलवे में कार्य करते हैं। वहीं दूसरी तरफ निधि तिवारी कैलाशपुरी वार्ड से भाजपा की सभासद है। एक ही पार्टी में होने के नाते दोनों लोगों में काफी लगाव था। दरअसल रविवार की रात निधि तिवारी अपने पति के साथ रेनु सिंह के शास्त्री कालोनी स्थित रेलवे आवास में उनसे मिलने गई थीं। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। रेनु सिंह ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि सभासद निधि तिवारी और उनके पति डब्बा तिवारी उनके घर आये और विवाद करने लगे। उन्होंने उनके ऊपर रुपये चोरी किये जाने का आरोप लगाते हुए घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया और निधि तिवारी पर पर दांत काटने का भी आरोप लगया। वहीं दूसरी तरफ घटना के बाबत कैलाशपुरी सभासद निधि तिवारी ने कहा कि रविवार को वे अपने पति के साथ रेनु सिंह के यहां एमएलसी चुनाव के बाबत फार्म देने के लिए गई थी। वे लगातार आरोप लगा रही थी कि पार्टी में उनकी उपेक्षा हो रही है। घर में जाने के बाद रेनु सिंह ने पुरानी बातों को उभार दिया, रेनू सिंह पिछले दो महीने से उनपर बैग से रुपये निकालने का आरोप लगा रही थी । निधि का आरोप है कि विवाद बढ़ा तो उनके भतीेजे, पति औँर रेनु सिंह ने मेरे पति व मुझ पर हमला कर दिया। रुपये चोरी का आरोप गलत है। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।







