फल-सब्जी व्यवसायियों के कारोबार पर भी छाया संकट, स्थाई मंडी और वेंडिंग की मांग तेज, आंदोलन की दी चेतावनी

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : नगर में सड़क चौड़ीकरण के चलते फल-सब्जी व्यवसायियों के कारोबार पर भी संकट के बादल गहराने लगे हैं। नगर में लगभग 5000 फल सब्जी व्यवसाई सड़क किनारे ठेला लगाकर जीविकापार्जन करते हैं । फल सब्जी व्यवसाई वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से लेकर विभिन्न अधिकारियों को पत्र भेजकर स्थाई मंडी और वेंडिंग जोन बनाए की मांग की है । संगठन के अध्यक्ष नारायण सोनकर ने कहा यदि प्रशासन की ओर से जल्द से जल्द मांगें पूरी नहीं हुई तो फल सब्जी व्यवसाई आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।

पड़ाव से गोधना मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा हैं। ऐसे में नई सट्टी में फल सब्जी व्यवसायियों के आजीविका भी संकट खड़ा हो सकता है। इसे देखते हुए पिछले दिनों डीएम ने नगर के प्रभारी ईओ को जगह तलाश्त कर फला-सब्जी व्यवसायियों को शिफ्ट किए जाने का आदेश दिया थी । इसके आवाजूद अभी तक जगह की तलाश पूर्ण नहीं हो पाई है। वहीं दूसरी तरफ फल सब्जी व्यवसाई वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री , विधायक और अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर स्थाई मंडी और वेंडिंग जोन बनाने की मांग की हैं । संगठन के अध्यक्ष नारायण सोनकर ने बताया कि संगठन की ओर से पिछले 15 वर्षों से मंडी और वेंडिंग जोन की मांग की गई हैं । अभी तक अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे है । उन्होंने कहा कि रिमाइंडर के रूप में सभी अधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है । इसके बाद संगठन आंदोलन के बाध्य होगा ।