
NEWS GUURU पीडीडीयू नगर: धानापुर थाना क्षेत्र के प्रसहटा गांव के समीप गुरुवार को गंगा स्नान करने गए एक युवक डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ लगभग चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद शव को नदी से निकाल पाई बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

प्रसहटा गांव निवासी कमला यादव का पुत्र निखिल (18) अपने मित्र वरुण, अमित और पवन के साथ गुरुवार की सुबह लगभग नौ बजे गंगा में स्नान करने गया था। स्नान के दौरान वह कुछ दूर चल गया और डूबने लगा । जिसे देख उसके साथी उसे बचाने के लिए पहुंचे लेकिन वह भी धारा में डूबने लगे । उन लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई । इसके बाद युवकों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। देखते ही देखते ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सूचना पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई। लगभग चार घंटे के बाद निखिल को बाहर निकाला गया। परिजनों के कहने पर पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिए। निखिल इंटर का छात्र था। उसके पिता दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं, मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।