वैदिक मंत्रोचार के बीच अजहरुद्दीन बने सनातनी , पत्नी और बेटे ने भी अपनाया सनातन धर्म

अजहरुद्दीन बने सनातनी डब्लू सिंह
अजहरुद्दीन की पत्नी और बेटे ने भी सनातन धर्म को अपनाया
NEWS GUURU (चंदौली) । सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव के रहने वाले मोहम्मद अजहरूद्दीन ने मुस्लिम धर्म को छोड़कर सनातन धर्म को अपना लिया है। 30 जून को उन्होंने पूरे विधिविधान से हिंदू धर्म अपनाया है। मोहम्मद अजहरुद्दीन अब डब्लू सिंह बन गए है। उन्होंने अपने पुत्र-पत्नी को भी शुद्धिकरण कराते हुए सनातन धर्म में वापसी करायी है। मुस्लिम धर्म के पठान जाति की उनकी पत्नी रिजवाना से गुड़िया सिंह हो गई है । वहीं उन्होंने अपने बेटे मो. राज का नाम राज सिंह रख लिया ।
अजहरुद्दीन ने परिवार के साथ काशी में स्थित आर्य समाज मंदिर में बाकायदा वैदिक विधि विधान से हिन्दू धर्म स्वीकार किया है. सनातन धर्म स्वीकार कर डब्लू सिंह बने अजहरुद्दीन ने बताया कि जब हमने अपने कुर्सीनामा को देखा तो हमें लगा कि हमारे पूर्वज पहले सनातनी थे. उन्होंने बताया की उनके दादा शहाबुद्दीन बताया करते थे कि उनके पूर्वज हिन्दू हुआ करते थे । बताया कि उनके दादा मां दुर्गा के उपासक थे । ऐसे में बचपन से उनका भी सनातन धर्म के प्रति लगाव रहा है । बताया कि वर्ष 2012 में उन्होंने अपना गांव छोड़ दिया था । इसके वे वाराणसी आ गए । बताया कि यहां आने के बाद उन्होंने सबसे पहले बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन किया।

डबलू सिंह ने बताया की हमारे घर में पहले से ही रामचरितमानस, श्रीमद् भागवत हैं । हम सभी धर्मो का समान रूप से पूजन और अध्ययन भी करते थे । बताया कि 2006 से सनातन धर्म में वापसी करने के लिए लगे थे, लेकिन लंबी लड़ाई लड़ते हुए 30 जून को हमने परिवार सहित अपने सनातन धर्म में पूर्ण रूप से वापसी कर ली है । अब अपने घर में आने के बाद सुकून महसूस हो रहा है ।
उन्होंने कहा कि जो लोग हमें दोषी ठहरा रहे थे, अब वह भी अपना पुराना इतिहास एवं कुर्सी नामा देखेंगे तो सनातन के प्रति आकर्षित हो जाएंगे । कहा कि हमारे घर के अन्य सदस्यों के अंदर भी धीरे-धीरे सनातन धर्म के प्रति उनका विश्वास बढ़ता जा रहा है और मुझे आशा है कि मेरे आस-पास एवं रिश्तेदार नातेदार सब लोग आने वाले समय में सनातनी बन जाएंगे. प्रयास करूंगा कि अपने पूर्वजों का इतिहास और कुर्सीनामा निकाल कर सबके सामने रख सकूं ताकि लोग सच्चाई समझ सकें । हालांकि उनके भाई अभी