पीडीडीयू नगरव्यापार

Actress मन्नारा चोपड़ा के साथ सैयदराजा विधायक ने होटल Ringus Luxury Line का किया उद्घाटन

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : नगर में रविवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस व मॉडल मन्नारा चोपड़ा और सैयदराज विधायक सुशील सिंह ने होटल Ringus Luxury Line का फीता काटकर उदघाटन किया । इस दौरान उन्होंने अपने नए शो की चर्चा भी की । इस मौके पर होटल के प्रमुख ऋषभ और प्रिंस जैन के अलावा आरके जैन, अजय जैन और सचिन जैन के साथ परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे ।

इस दौरान मन्नारा चोपड़ा ने बिग बॉस शो के दौरान जनता की ओर से मिले स्पोर्ट की चर्चा की । उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में नई पीढ़ी के प्रवेश को लेकर भी अपने सुझाव दिए । उन्होंने कलर्स चैनल पर आ रहे अपने नए शो के बारे में भी लोगों को बताया । मन्नारा ने बनारस शहर की खूब तारीफ की । होटल के प्रमुख प्रिंस और ऋषभ जैन ने होटल रिंग्स लग्जरी लाइन के बारे में लोगों को बताया। होटल में आने वाले मेहमानों को बेहतरीन सुविधा का भरोसा दिलाया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button