पति से हुई किचकिच तो पत्नी ने फंदे पर झूलकर दे दी जान

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुजाबाद गांव स्थित एक घर में महिला ने सोमवार की दोपहर दुपट्टे के फंदे पर झूलकर जान दे दी। इसके पीछे पारिवारिक कलह बताया जा रहा है । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
रामनगर थाना अंतर्गत क्षेत्र सुजाबाद गांव निवासी संजय कुमार साहनी अपनी पत्नी शानू निषाद (28) और अपने दो बच्चे ऋतिक (04) और शिवानी (05) के रहता है। संजय पेशे से मजदूर है । घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब है । पत्नी और पत्नी के बीच आएदिन किसी ना किसी बात को लेकर किचकिच होती रहती थी ।
सोमवार को दिन में एक बजे दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया । इसके बाद संजय घर से बाहर चला गया । इस दौरान शानू ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया । यह देख दोनों बच्चे घटा गए । दोनों बच्चों ने घर से बाहर जाकर इस बात अपने पिता संजय को बताई । इसके संजय भागकर के घर के भीतर आया और दरवाजा नहीं खोलने पर उसने इसे तोड़ दिया । कमरे में गया तो दिखेगा कि शानू सूट के दुपट्टे के फंदे पर पंखे के सहारे लटकी हुई थी । इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस के दी । सूचना के बाद रामनगर थाने की पुलिस के अलावा फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव नीचे उतारा और आवश्यक कार्रवाई में बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घटना के बाद से बच्चों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया।







