एक मकान में चल रहा था शराब का अवैध गोदाम, आबकारी विभाग को भनक नहीं, क्राइम ब्रांच ने किया भंडाफोड़, बिहार जीआरपी ने भी नगर में दी दस्तक

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : जिले में आबकारी विभाग कान में तेल डालकर सो गया है। अलीनगर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर में कंपोजिट शराब की दुकान से सटे संचालित हो रहे शराब के अवैध गोदाम की भनक आबकारी विभाग को नहीं लग सकी । शुक्रवार की रात क्राइम ब्रांच और अलीनगर थाने की पुलिस ने सीओ आशुतोष के नेतृत्व में छापेमारी कर अवैध गोदाम का भंडाफोड़ किया। हालांकि छापेमारी की सूचना के बाद आबकारी के प्रभारी निरीक्षक जेपी पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन अवैध गोदाम के संचालन की जानकारी के सवाल पर अनभिज्ञ बने रहे ।

इस दौरान पुलिस ने गोदाम में मौजूद 22 लोगों को हिरासत में लिया , इसमें महिलाएं भी शामिल थी । एक अनुमान के मुताबिक पुलिस ने मौके से लगभग दस लाख रूपये की शराब बरामद की है । पकड़े गए सभी लोग शराब को अवैध तरीके से बिहार ले जाने आए थे । शराब की खेप आसपास के दुकानों के होने का शक जताया जा रहा है । शराब किस दुकान की है और कैसे यहां रखी जा रही थी, इस बाबत आबकारी विभाग से जांच रिपोर्ट मांगी गई है ।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक की सख्ती के बावजूद पीडीडीयू नगर, अलीनगर और आसपास के क्षेत्रों की शराब की दुकानों से तस्करी का खेल खूब फलफूल रहा है। पिट्ठू बैग लेकर स्टेशन और उसके आसपास युवाओं की भीड़ लगी रहती है। रात में दस बजे शराब की दुकान बंद किए जाने के नियम के बाद भी कई अनुज्ञापी धड़ल्ले से शराब की डिलेवरी पिट्ठू वालो को करते हुए मिल जायेगा ।

जांच के लिए बिहार जीआरपी भी पहुंची पीडीडीयू नगर
ट्रेनों के जरिए बिहार शराब तस्करी के मामले मे बिहार जीआरपी ने सख्ती बरती है। पटना जीआरपी ने शुक्रवार की शाम पीडीडीयू जंक्शन के आस पास के दुकानों की जांच की। दरअसल हाल ही में बिहार के बक्सर में शराब की खेप पकड़ी गई थी। शराब पीडीडीयू जंक्शन के समीप के दुकान से गई थी। बोतल के क्यू आर कोड स्कैन करने के बाद इसके आधार पर बिहार जीआरपी के एएसपी प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में टीम पीडीडीयू जंक्शन पहुंची। जीआरपी ने पीडीडीयू जंक्शन के आस पास के दुकानों पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। छापेमारी के दौरान 12 से अधिक शराब तस्करों को पकड़ा। इसके अलावा स्टेशन के आसपास भी अभियान चलाकर कई लोगों के पकड़े जाने की सूचना है। पटना जीआरपी के अभियान के दौरान शराब तस्करों में हड़कंप मचा रहा। पटना जीआरपी ने चकिया त्रिमुहानी, डीजल कालोनी, शहर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकानों के आसपास छापेमारी की ।