घर के बाहर खेल रहे मासूम को स्कूली बस ने रौंदा, मौत

NEWS GUURU चन्दौली : जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत भूसी गांव में शनिवार की सुबह विंध्य वैली स्कूल की ने पांच साल के एक मासूम को रौंद दिया । घटना उस वक्त घटी जब मासूम घर के बाहर खेल रहा था।मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । इस दौरान बस चालक ने भगाने का प्रयास लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया । वहीं। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई में जुट गई हैं।

शहाबगंज थाना क्षेत्र के भूसी गांव निवासी संजय का पांच वर्षीय पुत्र शिवा शनिवार की सुबह घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान वहां विंध्य वैली की बस वहां गुजरी, चालक की लापरवाही के चलते शिवा बस के पहिए के नीचे आ गया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । मासूम की मौत से ग्रामीणों ने आक्रोश पनप गया । ग्रामीणों ने बस के घेर किया । मौका पाकर चालक ने भगाने का प्रयास किया लेकिन गांव वालों ने उसे भी पकड़ लिया । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस चालक समेत बस को मासूम के शव को थाने ले आई। आवश्यक कारवाई के पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इस संबंध में सीओ चकिया रघुराज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । चालक को गिरफ्तार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है ।








