राह बाबा की पूजा पर अराजक तत्वों ने उड़ाई नरबलि की अफवाह, फिर जमकर हुआ हंगामा

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : अलीनगर थाना क्षेत्र के आलूमिल स्थित काली मंदिर में देर रात तांत्रिक गतिविधियों के साथ नरबलि की अफवाह पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा काटा है । बताया जा रहा है कि पासवान बिरादरी के परिवार अपनी पारंपरिक पूजा कर रहा था, जिसके बाद किसी अराजक तत्वों ने नरबलि की खबर फैला दी । इसके बाद लोगों ने पूरे परिवार पर हमला कर दिया। घटना में आधा दर्जन लोगों को चोटे आई हैं । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है

दरअसल कुछ लोगों ने यह अफवाह फैला दी की एक परिवार के लोग कुछ युवतियों के साथ मंदिर में तांत्रिक पूजा कर रहे है , इनलोगो साथ एक बकरा और तीन साल की बच्ची भी थी। सूचना पर अराजक तत्वों ने इलाके में नरबलि की अफवाह फैला दी गई इसके बाद ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने नरबलि की आशंका जताते हुए विरोध करना शुरू कर दिया । पूजा करने आए लोगों के साथ मारपीट भी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया ।
डीह की पारम्परिक पूजा का है हिस्सा
मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह कुलदेवता और डीह की पारंपरिक पूजा का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि तलवार पर चलकर पूजा करने की भी परंपरा है। हालांकि ग्रामीणों ने इसे तंत्र विद्या मानते हुए पुलिस को सूचना दी। इसी दौरान अनिल कुमार पासवान की खानदानी पूजा को लेकर विवाद हुआ। दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। अलीनगर पुलिस ने मामला शांत कराया। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।