महाराणा सांगा पर बयान से नाराज ABVP कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद का पुतला फूंका, पुतले को लातों से पीटा, देखें वीडियो

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : महाराणा सांगा पर विवादित बयान दिए जाने से नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को सपा नेता राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन के विरोध में जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। इस दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से सांसद रामजी लाल सुमन को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की। बाद में मांगों से संबंधित ज्ञापन मुगलसराय कोतवाली प्रभारी को सौंपा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शुक्रवार की सुबह पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से सर्कुलेटिंग एरिया में एकत्र हुए। यहां से राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला लेकर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। बाजार भ्रमण करने के बाद पुतले में आग लगा दी। बाद में मुगलसराय कोतवाली पहुंच कर सपा नेता सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने कहा कि राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने भारत के महान महान सनातनी योद्धा, वीर राजपूत सम्राट महाराणा सांगा को संसद में गद्दार कहकर न केवल उनके गौरवशाली इतिहास का अपमान किया, बल्कि पूरे सनातनी समाज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है। महाराणा सांगा न केवल राजस्थान, बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष के लिए वीरता, त्याग और धर्मनिष्ठा का प्रतीक रहे हैं। उन्होंने विदेशी आक्रांताओं के विरुद्ध अपने जीवनकाल में अनेकों युद्ध लड़े और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

सपा नेता की टिप्पणि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19(2) के तहत अभिव्यक्त्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग है। ज्ञापन के माध्यम से सांसद रामजीलाल सुमन के इस अपमानजनक बयान की उच्च स्तरीय जांच कराने, उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही कर उचित दंड देने, संसद में इस तरह की अमर्यादित और भ्रामक टिप्पणियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए सख्त नियम लागू करने की मांग की। पुतला दहन और ज्ञापन सौंपने वालों में भूपेन्द्र प्रताप सिंह, चहल सिंह, सुमित सिंह चिंटू, शेर बहादुर सिंह, राजू सिंह, विकास सिंह, प्रीतम सिंह, आशु कंदोई आदि रहे।