तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आकर एक भाई की मौत, दूसरा घायल

NEWS GURU पीडीडीयू नगर : अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मानस नगर के समीप रविवार की रात पिकअप की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचीं पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया ।
अलीनगर थाना क्षेत्र के नसीरपुर पट्टन गांव निवासी बिजली विभाग में एसडीओ रामसुधार (45) को उसका छोटा भाई श्यामाधार मोटरसाइकिल से रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था। जैसे ही दोनों भाई बाइक से मानस नगर के समीप पहुंचे कि तभी अलीनगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित गई और मोटर साइकिल में धक्का मारते हुए गढ्ढे में पलट गई । इस दौरान श्यामधर की पिकअप के नीचे दबकर मौत हो गई जबकि रामाधार घायल हो गया ।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। जबकि क्रेन की मदद से पिकअप को हटाकर श्यामधर के शव को बाहर निकाला। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। वहीं पिकअप चालक को राहगीरों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा, एसओ अनिल कुमार पांडेय मौके पर मौजूद रहे। वहीं अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर आवागमन लगभग एक घंटे के लिए बाधित रहा।







