अरविंद यादव हत्याकांड: हत्यारोपियों को भगाने में सहयोग करने पर तीन युवक गिरफ्तार

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव में अरविंद यादव की हत्या मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है ।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए बबलू यादव, युग सेठ और रिशु जायसवाल ने घटना के बाद बदमाशों को भागने सहयोग किया । इस दौरान पुलिस ने भगाने के दौरान इस्तेमाल हुई दो कार और दो मोटर साइकिल जब्त की हैं ।

बता दें कि सोमवार की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव में आठ से दस की संख्या में आए बदमाशों ने जिम संचालक अरविंद यादव को हत्या कर दी थी। घटना के बाद मृतक के भाई ने 08 नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के 48 घंटे में ही जिले की एसओजी टीम ने चार बदमाशों को प्रयागराज से गिरफ्तार किया था । इसके बाद गिरफ्तार बदमाशों ने असलहा बरामदगी के दौरान पुलिस पर फायर झोंक दिया था। जिसमें चार बदमाश कल्लू यादव, बृजेश, काजू और रोहित घायल हो गए थे। वहीं दो दरोगा अजय यादव और अभिषेक शुक्ल का भी गोली लगी थी । घटना की जांच के दौरान पुलिस ने नगर क्षेत्र के रहने वाले युग वर्मा, रिशु गुप्ता और बबलू यादव को मुगलसराय कोतवाली बुलाया था। पूछताछ के दौरान तीन बदमाशों को भगाने बात कबूल कर ली । इसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया । इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बदमाशों को भागने में सहयोग करने के आरोप ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है । इस दौरान चार पहिया और दो पहिया वाहन भी जब्त किया गया । मामले फरार अन्य आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।







