सावधान ! चना कहीं आपकी सेहत ना खराब कर दे, अब चने पर पड़ी मिलावटखोरों की नजर

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : अगर आप सेहत बनाने के लिए चना खा रहे है तो पहले ये खबर पढ़ लीजिए । बाजार से चना खरीदें तो थोड़ा आंखे खोलकर लें ।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सेमरा गांव स्थित एक गोदाम में छापेमारी कर रंगे हुए चने बरामद किया । इस दौरान टीम ने दो ब्रांडो के 1796 किलो चने जब्त किए । इस दौरान टीम ने चने के नमूनों को सील कर लैब में जांच के लिए भेज दिया । अनुमान के अनुसार अब तक काफी मात्रा में रंगे हुए चने बाजार में खप चुके होंगे ।

सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने कुलदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि पड़ाव के सेमरा में एक स्थान पर रंगे हुए चने की बिक्री हो रही है । इसके बाद टीम ने शैलेश कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की । प्रारंभिक जांच में दो ब्रांडो के चने रंगे हुए मिले । जिसपर टीम ने एक ब्रांड के 1498 और दूसरे ब्रांड के 298 किलो चने जब्त कर लिए । टीम ने कुल एक लाख 43 हजार रुपए मूल्य के चने जब्त किए। इस दौरान दोनों ब्रांडो के नमूनों को जांच के लिए लैब में भेज दिया । रंगे हुए चने की खेप बरामद होने से शक है कि अब तक बाजार में काफी मात्रा में रंगे हुए चने खप चुके होंगे ।







