ट्रक से ओवरटेक के चक्कर में पलटी बोलेरो, बाइक को भी मारी टक्कर

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जन्सों की मड़ई गांव के समीप हाइवे पर ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में एक बोलोरो पलट गई । इस दौरान बोलोरो ने एक बाइक को भी टक्कर मार दी । इसमें बोलोरो सवार समेत छह लोग घायल हो गए । घटना के बाद पुलिस और एनएचएआई की टीम ने घायलों को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया । जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गए।

प्रत्यक्षदर्शी राजेश कुमार में बताया कि एक बोलोरो चंदौली की ओर से तेज रफ्तार में वाराणसी की ओर जा रही थी । जन्सों की मड़ई के पास ट्रैक को ओवरटेक करने लगी तभी सामने आई बाइक में बोलोरो में टक्कर मार दी । इस दौरान बोलोरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से लड़ने के बाद पलट गई । वही बाइक भी 20 फीट ऊपर उछल गया । घटना के बाद वाहक मौजूद भीड़ और एनएचएआई और पुलिस की टीम ने बोलोरो में से लोगों को बाहर निकाला । इसके बाद सभी बाइक सवार समेत छह लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बाइक चालक की हालत गंभीर देख उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया । बाइक सवार कठौड़ी का रहने वाला है । वही बोलोरो सवार लोग बिहार के रहने वाले है और मरीज को लेकर ट्रॉमा सेंटर जा रहे थे।