पीडीडीयू नगर

शराब ठेका खोले जाने के विरोध में महिलाओं ने खोला मोर्चा, हाथों में झाड़ू लिए बीच सड़क पर धरने पर बैठी महिलाएं

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : नगर स्थित कालीमहल-शाहकुटी मार्ग पर शराब की दुकान खोले के विरोध में क्षेत्र में महिलाएं, बच्चे और पुरुष हाथों के झाड़ू लिए बीच सड़क धरने पर बैठ गई । धरना दे रहे लोगों ने शराब की दुकान खिले जाने के विरोध में जमकर नारेबाजी की । लोगों के आरोप लगाया कि क्षेत्र में खुलने वाली शराब की दुकान कहीं और अलॉट की गई है और जबरदस्ती इसे यहां खोला जा रहा हैं।

शाहकुटी सभासद प्रतिनिधि आदर्श जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में क्षेत्रवासियों को ओर से सभी जगह पत्र लिखा गया था। यहां तक कि विधायक मुगलसराय और जिला आबकारी को भी पत्र दिया गया था । कहा कि विधायक रमेश जायसवाल द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शराब की दुकान को उसके अलॉटमेंट स्थल पर ही खोलने की बात कही थी । लोगों ने आरोप लगा कि शरण दुकान लाइसेंसी की ओर से जबरदस्ती और मनमाने तरीके शराब की दुकान को यहां खोली जा रही है ।

बता दे कि जिले में 01 अप्रैल से शराब की नई दुकानें खोली जानी है । शराब की दुकानों को आबादी में खोले जाने का कई जगहों पर विरोध हो रहा है। इसके पूर्व सदर कोतवाली क्षेत्र के बसीला नसीरपुर चट्टी में महिलाओं ने विरोध किया था। वही कालीमहाल-चतुर्भुजपुर मार्ग पर दुकान खोले जाने का महिलाओं ने विरोध किया था । महिलाओं ने कोतवाली के जाकर पत्रक भी सौंपा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button