क्राइमपीडीडीयू नगर

सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, दो ग्राम प्रधान समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

NEWS GIURU पीडीडीयू नगर : नगर सटे हृदयपुर गांव में किसान की मौत के बाद धरना -प्रदर्शन करने पर पुलिस ने दो प्रधान और सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मौके पर गुमटी तोड़ कर सामान चुराने, हाइड्रा (क्रेन ) का शीशा तोड़ने आदि के मामले में कार्रवाई की है।

File photo

मंगलवार की सुबह हृदयपुर गांव में हाइड्रा की चपेट में आने से साइकिल सवार किसान की मौत हो गई थी। घटना के बाद सपा नेता चंद्रशेखर यादव, गांव के प्रधान मनोज यादव, छित्तमपुर गांव के प्रधान धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया था। लगभग सात घंटे प्रदर्शन के बाद डीएफसीसी के अधिकारियों से वार्ता के बाद नौ लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने के आश्वासन मिला। इसके पूर्व गांव में तनाव को देखते हुए मुग़लसराय के साथ बबूरी थाना, महिला थाना पुलिस मौजूद रही। मुग़लसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि दो प्रधान,  सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी और  20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button