चल रहा था शराब का दौर, तभी चल गई गोली, घायल युवक अस्पताल में भर्ती

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती में एक स्थान पर चल रही शराब पार्टी के दौरान तमंचे से गोली चल गई। इस दौरान गोली वहां मौजूद एक युवक के बांह में लगी गई । घटना के बाद युवकों ने घायल साथी को तुरंत युवक को गोधना स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवक का उपचार चल रहा है । फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती स्थित होटल के समीप एक स्थान पर कुछ युवक होली के अवसर पर शराब पार्टी कर रहे थे, शराब पार्टी के दौरान येशु नामक युवक के पास मौजूद पिस्टल से गोली चल गई । गोली वहीं पास में खड़े आकाश नामक युवक की बांह में लग गई । घटना के बाद युवक घायल हो गया। आसपास मौजूद युवक घायल को गोधना स्थित एक अस्पताल ले गए जहां युवक के बांह से गोली निकाली गई। हालांकि युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस सम्बंध में मुगलसराय कोतवाली पर प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह में बताया कि गोली चलने की घटना संज्ञान में आई है , मामले की जांच की रही है ।