
NEWS GURU (चंदौली) । जिले में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने आते ही विभाग में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए ताबड़तोड़ तबादले कर दिए । कई को पुलिस लाइन ट्रेनिंग के लिए भेज दिया । क्राइम कंट्रोल के लिए कड़े निर्देश भी दिए । थानेदारों को रात में गश्त भी बढ़ाने के निर्देश भी दिए । स्वयं रात में थानों का औचक निरीक्षण किया ताकि सिस्टम अलर्ट मोड पर रहे । लेकिन इसके बाद भी जिले में आपराधिक घटनाएं लगातार हो रही है। खास तौर पर जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ी है । 10 से 12 दिनो के भीतर चोरी, टप्पेबाजी और उचक्का गिरी की घटनाएं लगातार हुई है । पुलिस के इकबाल को चोर खुलेआम चुनौती दे रहे है ।
हाल ही में हुई चोरी की प्रमुख घटनाएं
- मुगलसराय कोतवाली के चंदासी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत सिद्धार्थपुरम कालोनी में 10 अगस्त की रात लगभग सात बजे दो बदमाश एक घर में घुस गए । घर पर अकेली महिला के सिर पर डंडे से वार किया । इसके बाद महिला खुद को बचाने के लिए एक कमरे में भाग गई । बदमाशों ने दूसरे कमरे में पड़ी आलमारी को खंगाल डाला ।
- मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पीडीडीयू नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में 06 अगस्त को खाते से रुपए निकालने गए अलीनगर थाना क्षेत्र के जफरपुर निवासी किशोरी लाल (58) के झोले से टप्पेबाजों ने 50 हजार रूपए उड़ाए दिए । हालांकि पुलिस इस मामले में जल्द ही खुलासा करने का दावा कर रही है । इसके एक दिन पहले 05 अगस्त को महिला चोरों ने चिकित्सक की पत्नी के गले से सोने की चेन चोरी कर ली थी ।
- शहाबगंज थाना क्षेत्र के मचवल और किडिहरा गांव में 02 अगस्त की रात चोरों ने एक – एक घर को निशाना बनाते हुए लाखो रुपए मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया । घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली है । एक रात में एक ही थाना क्षेत्र के दो गांवों में चोरी की घटना ने पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़े कर दिए है ।
- जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के भोजपर गांव में 31 जुलाई की रात सड़क किनारे खड़ी मालवाहक टैंपो को चोरों ने गायब कर दिया । घटना के बाद 01 अगस्त को जानकारी होने के बाद पीड़ित गणेश निगम में इसकी सूचना पुलिस को दी । इसमें भी पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है ।