CBI ने रेलकर्मियों के बैंक अकाउंट से लेकर सर्विस रिकॉर्ड तक खंगाला, सभी बैंकों में जाकर खातों की जांच की

—– सीबीआई रेलकर्मियों के करीबियों से भी कर सकती है पूछताछ
NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : डीडीयू मंडल में प्रमोशन के नाम पर हुए भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को 26 रेलकर्मियों के बैंक अकाउंट से लेकर सर्विस रिकॉर्ड को खंगाला। इस दौरान सीबीआई की टीम शहर के सभी बैंकों में रेलकर्मियों और उनके रिश्तेदारों से जुड़े खाते की भी जानकारी हासिल की । इसके अलावा नियुक्ति से लेकर प्रमोशन की जानकारी ली । हालांकि अब दस सदस्यीय टीम मामले की जांच कर रही है ।

सूत्रों के अनुसार सीबीआई की दस सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को नगर के सभी बैंकों को खंगाला। रेलकर्मियों के खातों के अलावा उनके करीबी रिश्तेदारों के खाते के बारे अभी जानकारी जुटाने में सीबीआई की टीम लगी हुई है । इसके अलावा भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्ति का भी विवरण एकत्र किया जा रहा है ताकि बाद में उसे अटैच किया जा सके । सीबीआई की टीम ने अधिकारियों समेत रेलकर्मियों के ज्वाइनिंग से लेकर प्रमोशन के साथ अब तक मिली प्रतिकूल प्रविष्टि तक की जानकारी रेल मंडल के अधिकारियों से ली है । वही सीबीआई की टीम रेलकर्मियों के फोन रिकॉर्ड से मिले डाटा के आधार पर करीबियों से भी पूछताछ कर सकती है ।
बता दें डीडीयू मंडल में प्रमोशन के मामले भ्रष्टाचार करने के आरोप में सीबीआई रेल मंडल के दो बड़े अधिकारी समेत 26 लोगों को गिरफ्तार कर। चुकी है। इस मामले सीबीआई ने कई दस्तावेज अपने साथ ले गई है । दरअसल रेलवे में भ्रष्टाचार की गहरी ही चुकी जड़ों को खंगाले के लिए इसे कई अन्य दस्तावेज की आवश्यकता पड़ी है। इसे लेकर सीबीआई ने मंडल रेल कार्यालय में फिर से डेरा डाल दिया है । सूत्रों ने अनुसार सीबीआई की टीम दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के करीबी रहे रेलकर्मियों से भी पूछताछ कर सकती है । ऐसे में इस पूरे प्रकरण में कई अन्य रेलकर्मी और अधिकारी के नाम अभी सामने आ सकते है ।