क्राइमपीडीडीयू नगर

Cbi Raid: डीडीयू मंडल में प्रमोशन की परीक्षा में भ्रष्टाचार का खेल सीबीआई की छापेमारी में उजागर, कई लोको पायलट समेत रेल कर्मचारी  हिरासत में

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : डीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन की परीक्षा में भ्रष्टाचार का खेल उजागर हुआ है । सीबीआई की टीम ने पीडीडीयू नगर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 15 से अधिक लोको पायलट और रेलकर्मियों को हिरासत में लिया है । सूत्रों के अनुसार मंडल में कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत से यह पूरा खेल चल रहा था । सूत्रों के अनुसार सभी लोक पायलट को प्रमोशन की परीक्षा में आने वाले प्रश्नों की जानकारी मोटी रकम लेकर से दी गई थे। इस पूरी कार्रवाई में मंडल के कई अधिकारियों को गर्दन भी फंस सकती है ।

विभागीय सूत्रों के अनुसार पीडीडीयू नगर स्थित रेलवे इंटर कॉलेज में मंगलवार को लोकों पायलट इंस्ट्रक्टर पद की परीक्षा होने थी । इसके के लिए लगभग दो माह पहले आवेदन लिए गए थे ।

सूत्रों के अनुसार परीक्षा पास कराने के नाम पर डीडीयू मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत से लोको पायलटों से लाखों रुपए की रकम वसूली गई थी । इसमें से 09 लोको पायलटों को कालीमहाल स्थित राज गार्डेन में रुकाया गया था । इसके अलावा शेष लोको पायलटों को दो अन्य स्थानों पर ठहराया गया था ।

सूत्रों के अनुसार लोको पायलटों से रूपए लेकर इन्हें प्रश्न भी बता दिए गए थे । मामले जानकारी होने के बाद सीबीआई की टीम सोमवार को दिन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पहुंच गई । टीम दिनभर नगर में दो स्थानों पर रेल कर्मचारियों के घर पर लोगों से पूछताछ करती रही।  इसके बाद टीम ने रात लगभग दस बजे कालीमहाल के राज गार्डेन पहुंची । यहां से सीबीआई की टीम ने 09 लोगों के हिरासत में ले लिया। इसके बाद सीबीआई सभी लोगों को मुगलसराय कोतवाली ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई । सीबीआई की इस छापेमारी से डीडीयू मंडल में हड़कंप मचा हुआ है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button