सीबीआई की टीम मंडल के तीन अधिकारियों से कर रही पूछताछ, मंडल कार्यालय में रात से हो रही पूछताछ

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : डीडीयू मंडल में प्रमोशन में भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई की टीम मंडल के तीन बड़े अधिकारियों से मंडल रेल कार्यालय के सभागार में पूछताछ कर रही है । अधिकारियों को टीम ने रात में 11 बजे पूछताछ के लिए उठा लिया था। सीबीआई की इस कार्रवाई से रेल मंडल से लेकर रेलवे बोर्ड तक हड़कंप मचा हुआ है वहीं अधिकारी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं ।

रेल मंडल में प्रमोशन की परीक्षा में भ्रष्टाचार का खेल उजागर हुआ है । सीबीआई की टीम ने पीडीडीयू नगर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 19 लोको पायलट समेत 29 रेलकर्मियों को हिरासत में लिया है । सूत्रों के अनुसार सभी लोक पायलट को प्रमोशन की परीक्षा में आने वाले प्रश्नों की जानकारी मोटी रकम लेकर से उन्हें दे दी गई थे। इस पूरी कार्रवाई में सीबीआई की टीम ने Sr. DEE TRD, Sr. DEE (op), Sr. DPO से पूछताछ कर रही है ।
पीडीडीयू नगर स्थित रेलवे इंटर कॉलेज में मंगलवार को लोकों पायलट इंस्ट्रक्टर पद की परीक्षा होने थी । इसके के लिए लगभग दो माह पहले आवेदन लिए गए थे । सूत्रों के अनुसार परीक्षा पास कराने के नाम पर डीडीयू मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत से लोको पायलटों से लाखों रुपए की रकम वसूली गई थी । इसमें से 09 लोको पायलटों को कालीमहाल स्थित राज गार्डेन में रुकाया गया था । इसके अलावा शेष लोको पायलटों को दो अन्य स्थानों पर ठहराया गया था । सीबीआई ने कुल 35 स्थानों पर छापेमारी की थी। सूत्रों के अनुसार लोको पायलटों से रूपए लेकर इन्हें प्रश्न भी बता दिए गए थे । मामले जानकारी होने के बाद सीबीआई की टीम सोमवार को दिन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पहुंच गई । टीम दिनभर नगर में दो स्थानों पर रेल कर्मचारियों के घर पर लोगों से पूछताछ करती रही। इसके बाद टीम ने रात लगभग दस बजे कालीमहाल के राज गार्डेन पहुंची । यहां से सीबीआई की टीम ने 09 लोगों के हिरासत में ले लिया। इसके बाद सीबीआई सभी लोगों को मुगलसराय कोतवाली ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई । सीबीआई की इस छापेमारी से डीडीयू मंडल में हड़कंप मचा हुआ है ।