क्राइमचंदौलीपीडीडीयू नगर

Chandauli crime चार मोटरसाइकिल, आठ बदमाश और दो मिनट, सुनसान माहौल में ताबड़तोड़ फायरिंग से गूंज उठा गांव, जिम संचालक को गोलियों से भूना, मौत

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धरना गांव में सोमवार की देर रात चार बाइक से आए आठ बदमाशों ने जिम संचालक अरविंद यादव उर्फ बिंदु पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे समेत अलीनगर और मुगलसराय पुलिस संग क्राइम ब्रांच मौके पर पहुंच गई । इस दौरान बदमाशों ने जिम के बाहर खड़ी संचालक की थार गाड़ी में भी तोड़फोड़ की और उस पर पीछे की तरफ से दो गोलियां चलाई साथ पत्थर से भी उसे तोड़ने का प्रयास किया । मौके से पुलिस ने 315 बोर के तीन खोखे के अलावा प्रतिबंधित बोर के चार से पांच खोखे और कारतूस  बरामद किए है ।

घटना स्थल पर जानकारी लेते पुलिस अधीक्षक

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव निवासी अरविंद यादव उर्फ़ बिंदू (45) गांव में जिम चलाता है। इसके साथ ही बिंदू प्लाटिंग का काम करता था।  इसके अलावा पीडीडीयू नगर के परमार कटरा में उसकी कपड़े की दुकान है। सोमवार की रात साढ़े 11 बजे अरविंद गांव में स्थित जिम में कुछ काम कर रहा था। इसी बीच चार बाइक से आठ की संख्या में बदमाश आए और अरविंद को नीचे बुलाया । अरविंद को जरा भी अंदाजा नहीं था कि लोग उसे जान से मारने आएं है । अरविंद के नीचे आते ही बदमाशों ने उसे दबोचने की कोशिश की।

जिम संचालक की थार गाड़ी के पिछले शीशे पर गोली के निशान

इस बीच बदमाशों ओर अरविंद के बीच हाथापाई हुई। तभी अन्य लोगों ने एक के बाद एक करके चार से पांच गोलियां उस पर दाग दी । गोली अरविंद के सिर के अलावा गर्दन और पीठ पर भी गोली लगी। अरविंद लहूलुहान होकर मौके पर गिर गया । बदमाशों ने उसके थार गाड़ी के शीशे को पत्थर से तोड़ दिया। इस दौरान दो गोली गाड़ी के पिछले शीशे पर भी लगी थी। इसके बाद बदमाश बाइक से उसके से फरार हो गए।  घटना के बाद ग्रामीणि ने इसकी सूचना पुलिस को दी । वही परिवार वाले उसे ट्रेन सेंटर ले गए जहां उसकी मौत हो गई । सूचना के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे, अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, सीओ कृष्णमुरारी शर्मा समेत अलीनगर और मुगलसराय कोतवाली की पुलिस फोर्स और क्राइम ब्रांच मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।

अरविंद को खोजते पहले गए थे घर बदमाश

जिम संचालक अरविंद यादव की हत्या से पहले बदमाश उसे खोजते हुए पास में गांव में बने उसके घर गए थे । वहां से पता चला कि अरविंद अभी जिम में है। इसके बाद बाइक सवार बदमाश जिम के नीचे आए और उसे बुलाया। अरविंद के जिम से नीचे आते है बदमाशों ने उस पर हमला बोल दिया ।

घटना के पीछे जमीन का विवाद बताई जा रही वजह

चर्चा है कि घटना में शामिल बदमाश और अरविंद साथ मिलकर पहले जमीन का कार्य करते थे। एक घटना के बाद सभी लोग जेल चले गए । बदमाशों के जेल से छूटकर आने के बाद अरविंद और उनके बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हुआ था। चर्चा है कि घटना में शामिल लोगों में दो युवक स्टेशन से शराब तस्करी का भी कार्य करते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button