Chandauli Crime : चरी के खेत में मिला कंकाल, पास में पड़ा था बिना सिम का मोबाइल

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कटेसर गांव स्थित चरी के बहुत हीं खराब हाल में शब मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । शव इस कदर खराब हो चुका था कि सिर्फ कंकाल बचा हुआ था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पास में एक मोबाइल भी मिला, जिसमें सिम नहीं था। वही घटना स्थल लगभग सौ मीटर दूर एक ई रिक्शा भी खड़ा था। पुलिस कंकाल को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है ।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कटेसर गांव में मंगलवार की शाम में एक युवक चरी काटने के लिए गया था। इस दौरान चरी के खेत से वहां से काफी तेज बदबू आने का एहसास हुआ । इसके बाद उसने खेत के भीतर जाकर देखा तो उसके होश उड़ । युवक के अनुसार खेत में काफी सड़ा गला शव पड़ा था। इसके बाद उसने इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी । सूचना मिलते ही गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए तो देखा कि शव इतना अधिक खराब हो चुका था कि सिर्फ कंकाल बचा हुआ था । इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना मिलते ही मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह, जलीलपुर पुलिस चौकी प्रभारी समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई । घटना स्थल के पास एक मोबाइल भी पड़ा था , जिसमें सिम नहीं था । वही लगभग सौ मीटर दूर एक ई रिक्शा भी खड़ा था । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने बताया कि शव पांच से छह दिन पुराना लग रहा था । जानवरों द्वारा नोच दिए जाने के कारण सिर्फ कंकाल ही बचा था। कहा कि पास में ही एक बबूल का पेड़ है उसमें एक शर्ट फंदे के रूप में बंधी हुई थी । शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है ।