पीडीडीयू नगर

जेजे नर्सिंग होम के चिकित्सकों पर लगा लापरवाही का आरोप , शिकायत पर सीएमओ ने दिए जांच के आदेश

NRWS GURU (पीडीडीयू नगर) । अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित जेजे नर्सिंग होम के चिकित्सकों पर एक महिला ने पति के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है । महिला के अनुसार चिकित्सकों ने उसके पति के  किडनी में पथरी का ऑपरेशन किया था। जिसके बाद से इसके पति की पेशाब नली से खून आने लगा । महिला के अनुसार उनके पति स्थिति में सुधार नही होने पर चिकित्सक ने उन्हें अस्पताल बाहर कर दिया था । इसके बाद महिला ने अलीनगर थाने में तहरीर दी।  जिस पर  पुलिस प्रकरण को सीएमओ कार्यालय भेज दिया है । सीएमओ की ओर से प्रकरण में जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है।

जिले के अकोढ़ा कला स्थित पुरवां क्षेत्र की रहने वाली महिला प्रेमशीला देवी ने बताया कि उनके पति दरोगा गोंड की किडनी में पथरी थी। जिस पर वे पथरी के ऑपरेशन के लिए उन्हें अलीनगर स्थिज जेजे नर्सिंग होने लेकर आई थी। बताया कि वे आयुष्मान कार्ड योजना की लाभार्थी है। बताया कि अस्पताल में 19 जुलाई को डा. राजीव ने उनकेपति को भर्ती किया और उनका  अल्ट्रासांउड  किया।  20 जुलाई को उनके पति का ऑपरेशन डा. राजीव और डा.विनीत ने किया। आरोप है कि दो दिन बाद मरीज की पेशाब नल से रक्त का स्त्राव होने लगा। जिस पर चिकित्सक ने आश्वासन दिया कि कुछ दिनों में सब ठीक हो जाएगा। इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। आरोप है कि 27 जुलाई को मरीज के डिस्चार्ज कर दिया गया। बताया कि 28 अगस्त को मरीज का पेशाब रूक गया। जिस पर उन्हें फिर से जेजे नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। आरोप है कि बिना बेहतर उपचार के मरीज को छह से सात दिन तक अस्पताल में रखा गया। अस्पताल में मरीज को तीन से चार यूनिट ब्लड भी चढ़ाया गया। आरोप है कि 04 अगस्त को भोर में मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। आरोप है कि इस दौरान मरीज के साथ बदसलूकी भी की गई। इसके बाद बुधवार को मरीज की पत्नी की ओर से जेजे नर्सिंग होम के चिकित्सक डा. राजीव व डा. विनीत सिंह के खिलाफ अलीनगर थाने में तहरीर दी गई। इसके बाद अलीनगर थाने ने प्रकरण को जांच के लिए सीएमओ कार्यालय भेज दिया।

सीएमओ ने दिए जांच के आदेश

सीएमओ डॉ वाई के  राय ने बताया कि जेजे नर्सिंग होम से संबंधित प्रकरण में शिकायत के बाद जांच के लिए एडिशनल सीएमओ डा. आरबी शरण के नेतृत्व में कमेटी का गठन कर दी गई हैं ।  कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जेजे नर्सिंग होम के संचालक ने ये कहा

जेजे नर्सिंग होम के संचालक डा. राजीव ने कहा कि मरीज से बदसलूकी की बात पूर्णतया: असत्य है। मरीज का पहले भी किडनी स्टोन का एक ऑपरेशन हो चुका था। हम लोगों की ओर से लेप्रोस्कोप से ऑपरेशन किया गया था। ऐसे मामले में कभी कभी एक विशेष मेडिकल कंडिशन के चलते ब्लीडिंग हो जाती है। जब मरीज का टांका कटा तो वो ठीक था। वह घर भी चला गया था। फिर अचानक से उसे ब्लीडिंग शुरू हो गई। इसके बाद कुछ दिन तक हमने उसे अपने पास एडमिट रखा लेकिन खून रूका नहीं। जिस पर से बीएचयू रेफर कर दिया गया था। वो बीएचयू न जाकर निजी अस्पताल में चला गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button