
NEWS GUURU चन्दौली : नोएडा में आयोजित हुई सेकंड यूपी स्टेट रैंकिंग रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगियों में चन्दौली के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है । 09 जून 11 जून तक आयोजित हुई प्रतियोगिता में चंदौली के स्केटरों ने तीन गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर चंदौली जिले का मान बढ़ाया।

चंदौली रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सेकेट्री मसूद आलम ने बताया कि 06 से 08आयु वर्ग में बालिका लड्डू बॉक्सर ने (1) लैप रिंग में गोल्ड मैडल प्राप्त किया। वहीँ (2 ) लैप रिंग रेस में बालिका लड्डू बॉक्सर व बालक दिव्यांश प्रताप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वही (3) लैप रिंग रेस में दिव्यांश प्रताप को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। सागर पटेल नें अपने 08 से 10 वर्ष आयु वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त कर चंदौली जिले का मान बढ़ाया। नोएडा में आयोजित सेकंड यूपी स्टेट रैकिंग रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में चंदौली के स्केटर समीर पटेल, लक्ष्य कुमार अपूर्व कुमार नें भी शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। टीम के शानदार प्रदर्शन पर जिला रोलर स्पोर्ट्स ( स्केटिंग ) संघ के अध्यक्ष अमित कुमार, जॉइंट सेक्रेटरी डॉ.0राहुल सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. सुल्तान खान ने खिलाड़ियों को एवं अभिभावकों को साथ में कोच दिव्यांश सिंह रईस व श्याम पटेल को बधाई दी है ।