पीडीडीयू नगर

Chandauli : नगर में एक मंदिर ऐसा जहां कुत्ते भी करते हैं भगवान की पूजा , देखें वीडियो

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : नगर में 128 वर्ष पुराना एक ऐसा मंदिर भी है जिसमें इंसान तो इंसान श्वान(कुत्ता) भी पूजा के समय सुबह शाम दोनों वक्त पहुंचकर आरती कराता है। जी हां यह बिल्कुल सत्य है। यही नहीं जब आरती की घण्टी बजनी शुरू होती है और पुजारी जितनी देर तक घण्टा बजाते हुए “ॐ” का उच्चारण करते हैं उतनी देर तक भगवान के भक्त दोनों कुत्ते अपनी आवाज में “ॐ” उच्चारण भी करते हैं।

पंडित दीनदयाल नगर के मस्त लॉज गली में स्थित प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी और ठीक सामने गली के दूसरी तरफ भी हनुमान जी, गणेश जी और भोलेनाथ का मंदिर है। दोनों मंदिरों का निर्माण वर्ष 1897 में स्वर्गीय मोधुराम चौरसिया की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी सोनिया देवी ने करवाया था। मंदिर का जीर्णोद्धार वर्ष 1976 में बेचन राम चौरसिया ने करवाया था। स्थानीय लोगों की माने तो उक्त मंदिर में कभी भक्तों का रेला लगा रहता था। लेकिन समय के साथ क्षेत्र में कई मंदिरों का निर्माण हुआ और लोगों का उक्त दोनों मंदिरों पर आना जाना कम हो गया। लेकिन ऐसा नहीं है, आज भी लोग दर्शन पूजन के लिए वहां पहुंचते हैं। मंदिर की देखभाल चौरसिया परिवार के ही लोग किया करते हैं। सुबह शाम जब दोनों मंदिरों पर पूजन के लिए मंदिर की देखभाल और पूजा की जिम्मेवारी उठाने वाले समाजिक कार्यकर्ता महंत भागवत नारायण चौरसिया पूजा के लिए पहुंचते हैं तो दो श्वान(कुत्ता) एकदम समय से मंदिर पर पहुंचते जाते हैं और आरती के बाद घण्टी बजने का इंतजार करते हैं। जैसे ही जैसे ही घंटी और शंख बजाकर “ॐ” शब्द का उच्चारण शुर होता है भगवान के भक्त दोनों कुत्ते अपनी आवाज में “ॐ” का उच्चारण शुरू कर देते हैं और जब तक घंटी बजनी बन्द नहीं हो जाती तब तक दोनों कुत्तों के आवाज भी बंद नहीं होते। लोगों की माने तो ये दोनों कुत्ते पूर्व जन्म में भगवान के भक्त या फिर साधु संत रहे होंगे। इस बाबत जब मंदिर के महंत भागवत नारायण से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों कुत्ते भगवान के भक्त हैं। दोनों समय पूजन और आरती के वक्त आ जाते हैं तथा पूजा के बाद चले जाते हैं। यही नहीं पूजा के समय में किसी दिन देर हो जाता है तो घर पर पहुंचकर बुलाने की नियत से चिल्लाते भी हैं और तब तक दरवाजे पर बैठे रहते हैं जबतक महंत तैयार होकर पूजा के लिए मंदिर के लिए निकल न जायें। दोनों कुत्तों की ईश्वर भक्ति की काफी चर्चा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button