छत्रबली सिंह के कहा, असहायों की सेवा से बड़ा पुनीत कार्य कोई नही, 210 जरूरतमंदों में कंबल का हुआ वितरण

NEWS GUURU चंदौली : इलिया क्षेत्र के खिलची गांव में ठंड में गरीबों को राहत दिलाने के उद्देश्य से समाजसेवी विजय शंकर सिंह उर्फ बाबिल सिंह ने 210 असहाय व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर जरूरतमंदों ने राहत महसूस की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष छात्रबली सिंह ने कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि असहाय और गरीब लोगों की मदद करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। समाज में ऐसे कार्यों से आपसी भाईचारा और मानवता की भावना मजबूत होती है। ठंड के इस कठिन समय में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाना वास्तव में सराहनीय पहल है। उन्होंने समाजसेवी विजय शंकर सिंह के प्रयासों की खुले दिल से प्रशंसा की।
समाजसेवी विजय शंकर सिंह ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब और बेसहारा लोगों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उनका दायित्व बनता है कि वे अपनी सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों की मदद करें। उन्होंने कहा कि यह कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगा और भविष्य में और अधिक लोगों तक सहायता पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कुलदीप सिंह, उपेंद्र पांडेय, सत्येंद्र कुमार, संतोष पांडेय, एहसान अली, भरत सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे







