स्टेशन पर अवैध फल विक्रेताओं की भरमार , जीआरपी ने की कारवाई

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर । पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर अवैध फल विक्रेताओं की भरमार हो गई है । शुक्रवार को जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर अवैध फल विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है । जीआरपी की इस कार्रवाई से अवैध फल विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति बनी रही ।

पंडित दीनदयाल जंक्शन पर हर रोज 200 से अधिक यात्री ट्रेन गुजरती है । स्टेशन पर यात्रियों की संख्या काफी अच्छी होने के कारण यहां अवैध फल विक्रेता की काफी तादाद है । वैध फल विक्रेताओं की तरह वर्दी पहनकर काफी संख्या में अवैध तरीके लोग फल बेचते है । शुक्रवार को जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने इन अवैध फल विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चलाकर कर कारवाई की । जीआरपी ने विभिन्न प्लेटफार्मों पर अवैध रूप से फल बेच रहे 08 विक्रेताओं को धर दबोचा । आवश्यक कारवाई के बाद जीआरपी ने अवैध फल विक्रेताओं आरपीएफ को सौंप दिया । जीआरपी प्रभारी की कारवाई से अवैध फल विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा ।