Crime News : चार दोस्त, निशाने पर होते थे पंचायत भवन, सरकारी स्कूल और सड़क किनारे बने घर, अब खा रहे हवालात की हवा

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने चोरों के के ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए चारों युवक आपस में दोस्त भी भी है । पुलिस ने अनुसार इनके निशाने पर पंचायत भवन, सरकारी स्कूल और सड़क किनारे घर होते थे । पुलिस ने चोरों के पास से बैटरी, इन्वर्टर, कंप्यूटर, प्रिंटर, फ्रिज, अलमारी, साउंड सिस्टम, पंखा और एक मैजिक वाहन बरामद किया है। पुलिस के अनुसार इनकी गिरफ्तारी से एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है।

सीओ पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह को सूचना मिली कि पंचायत भवन, स्कूलों आदि में चोरी करने वाला गिरोह एक मैजिक ने समान लादकर कुरहाना वाराणसी रिंग रोड के पास है और बिहार जाने की फिराक में हैं। इसके बाद इंस्पेक्टर गगनराज सिंह ने जलीलपुर पुलिस चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ल, रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी अजय कुमार, कस्बा चौकी प्रभारी मनोज तिवारी संग टीम गठित की । पुलिस ने मौके से चार युवकों को एक मैजिक के साथ धर दबोचा । पुलिस ने मैजिक वाहन से 18 बैटरी, 08 इन्वर्टर, 04 कंप्यूटर, 01 प्रिंटर, 04 मॉनिटर, 01 लैपटॉप, 03 कूलर, 03 फ्रिज, 01 कुर्सी, 01 लोहे की आलमारी, 01 साउंड सिस्टम, 01 स्टैंड पंखा, 01लोहे की रॉड आदि बरामद किए । सीओ ने बताया कि बरामद समान की कीमत लगभग 11 लाख रुपए है । पुलिस ने आवश्यक कारवाई कर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है ।
पकड़े गए आरोपियों को पहचान
- कौशिक बिंद, निवासी सिरसी थाना अलीनगर, चन्दौली । इसके विरुद्ध चंदौली और मिर्जापुर जिले के विभिन्न थानों में कुल 22 मुकदमें दर्ज है ।
- रंजीत बिंद, निवासी हसनपुर कमहरिया थाना बबुरी, चंदौली, इसके विरुद्ध जिले में तीन मुकदमे दर्ज है।
- संजय कुमार बिंद, निवासी ग्राम बिलहरीडीह महेवा थाना अलीनगर , चन्दौली, इसके विरुद्ध भी तीन मुकदमे दर्ज है ।
- पवन कुमार बिंद, निवासी खेदन का पुरवा थाना अदलहाट, मिर्जापुर, इसके खिलाफ चन्दौली और मिर्जापुर जिले में 06 मुकदमे दर्ज है ।