ट्रेन की सीट पर रहा था गंदा काम, घबराई महिला ने लगाई मदद की गुहार

NRWS GUURU : सियालदा से नई दिल्ली जा रही 12313 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में एक यात्री की अश्लील हरकतों का विरोध करने पर गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्री ने इसकी लिखित शिकायत ट्रेन अधीक्षक से की है, और कठोर कार्यवाई करने की मांग की है। ट्रेन में सफर कर रहे धनबाद के पूर्व मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि 12313 सियालदा राजधानी एक्सप्रेस में सोमेन राणा नामक यात्री अर्ध-नग्न अवस्था में पाया गया, जिसने न केवल अश्लील हरकतें कीं, बल्कि सहयात्रियों के साथ गाली-गलौज भी की।

12313 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस के A-1 कोच में सफर कर रही महिला यात्रियों के अनुसार, कोच के अपर बर्थ के 52 नंबर सीट पर बैठा सोमेन राणा निर्वस्त्र होकर अश्लील आवाजें निकाल रहा था। उन्हें मना करने पर उसने गालियां देना शुरू कर दिया। महिलाओं ने बर्थ का पर्दा हटाकर उसे रोका, लेकिन उसने अपनी हरकतें जारी रखीं। इस पर महिलाओं ने ट्रेन अधीक्षक से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह घटना राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों के लिए भी चिंता का विषय बन गई है, जिससे ट्रेन में हंगामा बढ़ गया। महिला यात्री ने मामले में सख्त कार्यवाई की मांग की है।