पीडीडीयू नगर

सपा कार्यकर्ताओं ने ईओ के सामने खोला शिकायतों का पिटारा, सौंपा सात सूत्री मांग पत्र

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । नगर पालिका क्षेत्र सड़क , सफाई समेत विभिन्न मुद्दे को लेकर सपा नेताओं ने शुक्रवार की प्रभारी ईओ अविनाश कुमार से मुलाकात की । इस दौरान सपा नेताओं ने नगर के विभिन्न समस्याओं के उनके समक्ष रखकर उसके निदान की मांग की ।

सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि नगर में साफ सफाई व्यवस्था बहुत ही दयनीय हो चुकी है। नालियां सिल्ट से भरी पड़ी है। आरोप लगाया कि सफाई नायक और सफाई कर्मी कुछ मोहल्ले को छोड़कर कहीं भी दिखाई नहीं देते है । इसके अलावा कई जगहों पर लगी स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी है । सपा नेताओं ने स्ट्रीट और हाई मास्ट लाइटों के मरम्मत की मांग की । कहा की जायसवाल स्कूल रोड से कैथापुर मार्ग की स्थिति काफी खराब है । अलीनगर जीटी  रोड से  बड़ी नहर तक के मार्ग की खराब स्थिति की तरफ भी ध्यान आकृष्ट कराया । इसके अलावा पूरे नगर में जगह जगह हुए जलभराव से उत्पन्न समस्या से भी ईओ को अवगत कराया । काली महाल – चतुर्भुजपुर मार्ग की खराब हाल के साथ अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की । मांगो पर विचार ना होने पर धरना प्रदर्शन की चेतवानी दी ।

इस मौके पर सुदामा यादव, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मुसाफिर सिंह चौहान, सभासद राजकुमार कन्नौजिया , पूर्व सभासद राजा राम सोनकर, सोनू चौहान, विनय यादव डब्बू, संतोष तिवारी, औसाफ अहमद, नफीस अहमद गुड्डू, जलालुद्दीन अंसारी, वीरेंद्र यादव, मोहम्मद रसूद, पिंटू यादव, इरफान रब्बानी आदि लोग शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button