कनेक्शन बढ़ाने पर जोर, सुविधाओं के नाम पर फिसड्डी, बिना बॉक्स के विद्युत पोल पर खुले में जुड़े हैं कनेक्शन

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : एक तरफ गर्मी अपने चरम पर पहुंच रही है । वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग की दुर्व्यवस्था के चलते आए दिन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है । विभाग की ओर से कनेक्शन बढ़ाने पर जोर तो दिया जा रहा है लेकिन पोल पर बिना बॉक्स लगाए ही एबीसी केबल से कनेक्शन जोड़ा गया है । गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में बिजली विभाग के फीडर संख्या दो में देवनगर कालोनी स्थित एक पोल पर जुड़ी तारो में आग लग गई। इसके चलते पोल से जुड़े 25 से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई । सूचना के बाद बिजली विभाग के लोगों ने आपूर्ति बंद की । लोगों ने किसी प्रकार आग को बुझाया। बिजली आपूर्ति बंद होने से लोगों का हाल बेहाल हो गया है ।

गर्मी के पहले बिजली विभाग की ओर से मेंटिनेंस के नाम पर आए दिन कटौती की जाती रही हैं। इसके बावजूद बिजली उपभोक्ता बिजली विभाग की दुर्व्यवस्था से परेशान है । नगर में कई स्थानों पर बिजली पोल पर बिना बॉक्स लगाए ही कनेक्शन जोड़े गए है। हीट के चलते तारें जल जा रही है। गुरुवार की सुबह दस बजे चंदासी उपकेंद्र के फीडर संख्या दो देव नगर कालोनी में एक पोल पर आग लग गई । इस दौरान पोल पर जुड़े 25 से अधिक घरों की बत्ती गुल हो गई । गर्मी में बिजली नहीं रहने से लोगों का हाल बेहाल हो गया ।
दो दिनों से फीडर संख्या दो में रात में रुला रही बिजली
चंदासी उपकेंद्र से जुड़े फीडर संख्या दो में पिछले दो दिनों रात में बिजली खूब रुला रही है । लोगों का आरोप है कि समस्या होने पर रात में ना तो अधिक और ना ही कर्मचारी फोन उठाते हैं। मंगलवार की रात लगभग तीन घंटे तक बिजली कटी रग । वही बुधवार की रात भी बिजली की आवाजाही लगी रही । बिजली के आने जाने कारण लोगों के घरों में लगे AC शो पीस बनकर रहा गया है ।