स्टेशन पर सफाई व्यवस्था चकाचक, यार्ड में फेंका जा रहा कूड़ा

NEWS GUURU ( पीडीडीयू नगर)। पूर्व मध्य रेलवे जोन के डीडीयू मंडल में भी गजब का हाल है । अधिकारियों के सामने स्टेशन के चकाचक दिखाने के लिए बेहतरीन सफाई व्यवस्था का नमूना पेश किया जा रहा है ।वहीं दूसरी तरफ यार्ड में कूड़े का ढेर लग गया है स्थिति यह है कि रेलवे स्टेशन से निकला कूड़ा यार्ड में फेंक दिया जा रहा है। ऐसे में यार्ड से ट्रेन गुजरने के दौरान यात्रियों को दुर्गन्ध झेलनी पड़ रही है

रेलवे साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का दावा करती है। इसी क्रम में 15 सितंबर से एक अक्तूबर तक और फिर एक अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक विशेष स्वच्त्रछता अभियान चलाया गया। इसके तहत स्टेशनों के साथ ही यार्ड की साफ सफाई भी कराई गई। यात्रियों को इधर उधर कूड़ा न फेंकने के लिए जागरूक भी किया गया। अभियान समाप्त होने के बाद मानो रेलवे के अधिकारी सो गए। यही कारण है कि रेलवे स्टेशन पर अभी भी लगातार साफ -सफाई हो रही है लेकिन स्टेशन के ठीक आगे यार्ड में सफाई न होने से कूड़े का अंबार लगा हुआ है। रेलवे स्टेशन से ट्रेनों के आगे बढ़ते ही यात्रियों को कूड़ा ही दिखता है। ट्रेन के यात्री तो खाने पीने का सामान, चिप्स के पैकेट आदि फेंकते ही है। स्टेशन से भी कूड़ा यार्ड में ही फेंक दिया जा रहा है। ऐसा सिर्फ एक तरफ नहीं बल्कि स्टेशन के पूर्वी और पश्चिमी दोनों छोड़ पर लगभग एक किलोमीटर तक गंदगी का अंबार दिख रहा है। इस संंबंध में मंडल जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि रेलवे साफ सफाई पर विशेष ध्यान देता है। नियमित इसकी जांच भी की जाती है। यदि स्टेशन के नजदीक यार्ड में गंदगी है तो इसे साफ कराया जाएगा।