बेख़ौफ़ बदमाश ने जीआरपी के सिपाही पर चाकू से किया हमला, सिपाही की हालात खतरे से बाहर

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर: नगर स्थिज जीटीआर ब्रिज के पास एक बदमाश को पकड़ने आई कैंट जीआरपी के एक सिपाही पर बदमाश ने चाकू के हमला कर दिया। चाकू सिपाही के पेट में लगा। घटना के दौरान जीआरपी के सिपाहियों ने किसी प्रकाश बदमाश को पकड़ लिया और अपने साथ वाराणसी ले गई।

वाराणसी कैंट स्थित जीआरपी थाने में दर्ज मुकदमें में फरार चल रहे एक अभियुक्त के नगर स्थित जीटीआर ब्रिज के पास होने की सूचना शुक्रवार को पुलिस को मिली। सूचना के बाद कैंट जीआरपी के तीन एसआई समेत पांच से छह सिपाही अभियुक्त को पकड़ने गाड़ी से पीडीडीयू नगर स्थित जीटीआर ब्रिज पर पहुंचे। अभियुक्त की शिनाख्त के बाद जीआरपी के जवान जैसे ही उसे पकड़ने गये तभी उसने पुलिस पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान चाकू सत्येंद्र शाह नामक जीआरपी के सिपाही के पेट में लग गया। जिससे वह घायल हो गया। हालांकि जीआरपी के जवानों ने अभियुक्त को मौके से पकड़ लिया। इसके बाद जीआरपी के जवान उसे वाराणसी ले गये। इस संबंध में जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि एक अभियुक्त को पकड़े जीआरपी के जवान पीडीडीयू नगर गये थे। इस दौरान चाकू के हमले में एक सिपाही घायल हो गया है। हालांकि उसकी हालत खतरे के बाहर है। वहीं अभियुक्त के विरूद्ध हत्या के प्रयास का एक अन्य मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।