पहले पिता और दस वर्ष बाद पुत्र की भी ट्रेन से कटकर मौत, घर में छाया मातम

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : नगर के मुस्लिम महाल निवासी रेलकर्मी अनवर अली उर्फ पिंटू (40) की मंगलवार की सुबह वाराणसी में ड्यूटी के दौरान ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दस वर्ष पहले अनवर के पिता मोहम्मद शमी की भी वाराणसी में ही ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। रेलकर्मी की मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया है।

मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत मुस्लिम महाल निवासी अनवर अली उर्फ पिंटू वाराणसी में रेलवे में की मैन के रूप में तैनात था। वह माह ए रमजान में मंगलवार को सुबह सहरी करने के बाद ड्यूटी करने निकल गया था। सुबह छह बजे रेलवे लाइन पर काम करते समय बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही अनवर की मौत हो गई। अनवर के मौत की खबर मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। परिवार के पुरुष सदस्य और मुहल्ले के लोग वाराणसी के लिए रवाना हो गए। अनवर के पिता भी वाराणसी में रेलवे में की मैन के पद पर तैनात थे। दस वर्ष पहले कार्य के दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई थी। पिता के स्थान पर अनवर उर्फ पिंटू की नौकरी लगी। आज पिता की तरह उसकी भी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना के बाद जहां घर में कोहराम है वहीं मुहल्ले में मातम पसरा हुआ है। अनवर की मां कैमरून निशा बेटे की मौत की सूचना के बाद गुमशुम हो गई हैं। वहीं पत्नी नगमा खातून का रो रोकर हाल बेहाल हो गया। अनवर के पहली पत्नी का दो वर्ष पहले निधन हो गया था। पांच वर्षीय पुत्र रेहान और दस वर्षीय बेटी फलक भी लोगों को रोते देख कर रो रही थी।