महाकुंभ के लिए आरपीएफ ने कमर कसी, कमांडेंट ने किया निरीक्षण

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर बाहर से आने वाले भारी वाहनोें को दक्षिणी प्रवेश द्वार की तरफ पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। यही नहीं फुटओवर ब्रिज पर भीड़ न हो इसके लिए व्यवस्था की जाएगी। यह निर्देश वरीय मंडल सुरक्षा अधिकारी जेथिन बी राज ने मंगलवार को पीडीडीयू जंक्शन के निरीक्षण के दौरान दिए। इसके पूर्व उन्होंने रेलवे स्टेशन पर भ्रमण कर प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ को व्यवस्थित करने की तैयारियों का जायजा लिया।

प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी श्रद्धालु यात्रियों की भीड़ की संभावना है। अनुमान है कि विशेष स्नान पर्व के दिन यहां एक लाख से अधिक भीड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंच सकती है। इसी को देखते हुए लगातार रेल प्रशासन तैयारियां कर रहा है। रेलवे स्टेशन पर ठहराव स्थल बनाने के साथ ही स्टेशन पर सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार की दोपहर में दो बजे वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंचे। यहां सभी प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज, रेलवे स्टेशन के दोनों प्रवेश द्वार आदि पर पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अत्यधिक भीड़ होने पर फुटओवर ब्रिज पर आने जाने वाले यात्रियों के लिए बैरिकेडिंग करने, यात्रियों के प्रवेश और निकास के लिए अलग अलग व्यवस्था करने का निर्देश दिया। वहीं रेलवे स्टेशन पर आने वाले बस सहित अन्य भारी यात्री वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था दक्षिणी प्रवेश द्वार पर करने का निर्देश दिया। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों को भी देखा और समय से इसका काम पूरा करने निर्देश दिया। कमांडेंट ने कहा कि महाकुंभ के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे। निरीक्षण के दौरान आरपीएफ निरीक्षक पीके रावत, एसआई अर्चना मीणा, एआईबी के आरआर दुबे सहित अन्य रहे।