हेलो, मैं डीआरएम बिल्डिंग से बोल रहा हूँ ! इसके बाद हो गईं ये बड़ी घटना

— रिटायर्ड रेलकर्मी से ठगे 4.99 लाख रुपयेद्र
NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव के रहने वाले रिटायर्ड रेलकर्मी के खाते से साइबर ठगों ने 4.99 लाख रुपये उड़ा दिये। साइबर ठगों ने रिटायर्ड रेलकर्मी को फोन करके पीडीडीयू नगर स्थित डीआरएफ कार्यालय से जुड़े होने की बात कह कर पेंशन बंद होने की बात कही थी।
पेंशन बंद होने के भय से रिटायर्ड रेलकर्मी साइबर ठगों के झांसे में आ गए और दस मिनट में उसके खाते से चार लाख 99 हजार रुपये गायब हो गये। पीड़ित ने इसकी शिकायत मुगलसराय कोतवाली में की है। धरना गांव के रहने वाले अरुण कुमार शर्मा
पीडीडीयू नगर स्थित रेल विभाग में सीनियर टेक्निशियन पद पर थे। जनवरी 2025 में रिटायर हुए थे। उसके दौरान रेलवे से उन्हें विभिन्न मदों से रुपये मिले थे। जिसे उन्होंने अपने बचत खाते में रखे थे। अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले उन्हें मोबाइल पर एक फोन आया।
फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वो डीआरएम कार्यालय से बोल रहा है। उसने बताया कि उनकी पेंशन बंद हो जाएगी। जिससे वह उसके झांसे में आ गए। फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें मोबाइल में कुछ नंबर दबाने को कहा।
इसके बाद उन्होंने वैसा ही किया। कुछ देर बाद उनके खाते से रुपये कटना शुरू हो गए। दो बार उनके खाते से पांच-पांच हजार रुपये कटे। इसके बाद बीस हजार रुपये कटने एक और मैसेज आया। देखते ही देखते दस मिनट में उनके खाते 4.99 लाख रुपये गायब हो गये।
मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।







