Accident : हाई स्पीड ने ले ली चाचा-भतीजे की जान, घर में छाया मातम

NEWS GUURU चंदौली : सैयदराजा थाना क्षेत्र के सवैया पट्टीदार गांव से समीप सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
मुस्तफापुर गांव निवासी नौशाद (35) अपने भतीजे आलम (24) शादी का कार्ड देने अपने रिश्तेदार के घर गए थे । कार्ड देने के बाद वापस घर लौट रहे थे, जैसे ही दोनों सवैया पट्टीदार गांव के समीप पहुंचे की तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई । हादसे में नौशाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सारे आलम को जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
इस बाबत सैयदराजा थाना अध्यक्ष बिंदेश्वरी पांडेय ने बताया कि ओवर स्पीड के चलते दुर्घटना घटित हुई है। बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो चुकी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया गया है ।
घर में थी शादी, घटना के बाद छाया मातम
मुस्तफापुर गांव निवासी नौशाद और आलम की मौत के बाद से घर में मातम छा गया है । दरअसल 04 अप्रैल को आलम के बहन की शादी थी । जिसे लेकर तैयारियां जोरो से चल रही थी । इसी क्रम में चाचा भतीजा दोनों कार्ड कार्ड बांटने के लिए गए थे ।