उत्तर प्रदेशकोर्टपीडीडीयू नगर

पुनीत ऑटो मोबाइल्स के डायरेक्टर विमल मिश्रा समेत अन्य के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर ; मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मढिया स्थित पुनीत ऑटो मोबाइल के डायरेक्टर समेत चार लोग व दो गनर के खिलाफ संगीन  धाराओं में मुग़सलराय कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है । पुलिस द्वारा यह मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ है । मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सेमरा के रहने वाले सुमित कुमार सोनकर ने न्यायालय श्रीमान अपर विशेष न्यायधीश (SC/ST) के यहां प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि  गाडी मोटर से जुड़े हुए कार्य को करता है और 23-05-2025 ई को पुनीत टाटा ऑटो मोबाइल मढ़िया पड़ाव थाना मुगलसराय के मालिक विमल मिश्रा के ऑफिस पर अपने पूर्व के पैसो, जिसमें अपने ट्रकलेयर की ट्राली बनाने में प्रार्थी द्वारा 1,50,000/- रु अतिरिक्त लिया गया था और बाद में प्रार्थी विमल मिश्रा के कंपनी में अन्य शाखाओ पर गिट्टी व भक्सी आदि गिरवाया था तो सम्पूर्ण 4,50,000/- रु था जो बकाया रूपया लेने गया था । सुमित ने आरोप लगाया कि वहां विमल मिश्रा और उनके मैनेजर दीपक वहाँ बैठे थे । सुमित के अनुसार पउसे वहां देखते ही विमल मिश्रा उठकर खड़े हुए और उसे धक्का देकर ऑफिस से नीचे की ओर धकलने लगे । इस दौरा। तभी वहाँ खड़े उनके भतीजे राहुल मिश्रा व गनर और कुछ कुछ लोग उसे मारने-पीटने लगे । जिसमे वह जमीन पर गिर गया । आरोप है कि उसकी सोने का चेन भी छीन की । सुमित के अनुसार वह किसी तरह अपनी जान बचा कर कम्पनी से बाहर आया उसके बाद भी विमल मिश्रा और उनके साथ के लोग जान से मारने की धमकी देने लगे , किसी प्रकार वह जान बचाकर भाग गया । इसके बाद सुमित ने घटना की शिकायत जलीलपुर पुलिस चौकी पर कि लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।  सुमित के अनुसार बाद में उसने मुगलसराय कोतवाली पर भी जाकर इसकी शिकायत की। कोई सुनवाई नहीं होने पर उसने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेजा । बाद में न्यायालय की शरण में गया। न्यायालय के आदेश पर 07 नवंबर को मुग्सलराय कोतवाली पुलिस ने विमल मिश्रा, प्रोपराइटर पुनीत टाटा ऑटो मोबाइल्स, दीपक मैनेजर पुनीत ऑटो मोबाइल्स, राहुल मिश्रा, दो गनर के खिलाफ sc/st  समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । इस संबंध में मुग़लसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है । मामले की जांच सीओ द्वारा की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button