चंदौलीपीडीडीयू नगरमेडिकल

मेरेंगो एशिया हॉस्पिटल्स और मेटिस हॉस्पिटल में हुईं साझेदारी, क्षेत्र की जनता को मिलेगा बेहतर उपचार

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मेरेंगो एशिया हॉस्पिटल्स ने नगर से सटे हाईवे पर स्थित मेटिस-द मेडिसिटी हॉस्पिटल के साथ एक साझेदारी कर उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर लिया । इस साझेदारी का विशेष लाभ चन्दौली और आसपास के जिले  की जनता के मिलेगा। इस साझेदारी से मेटिस-द मेडिसिटी हॉस्पिटल में उपचार की बेहतर सुविधा मिलेगी।  आने वाले दिनों ने हॉस्पिटल में केंसर जैसी गंभीर बीमारियों का उपचार हो सकेगा । इसके अलावा बाहर बैठे बड़े चिकित्सकों को टीम रॉबर्ट के जरिए भी ऑपरेशन को अंजाम दे सकेंगे ।

मेटिस-द मेडिसिटी हॉस्पिटल 200 बिस्तरों वाला एक तृतीयक देखभाल अस्पताल है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग 2 कॉरिडोर पर रणनीतिक रूप से स्थित है और पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बिहार और आसपास के क्षेत्रों के रोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा केंद्र के रूप में कार्य करता है। एक विशाल, हरित परिसर में फैला यह अस्पताल मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, 24×7 आपातकालीन  और  गहन देखभाल सेवाओं, अत्याधुनिक निदान और उन्नत सर्जिकल बुनियादी ढांचे से सुसज्जित है। अंतर्निहित मापनीयता के साथ, मेटिस द मेडिसिटी अस्पताल में कम समय में 350 बिस्तरों तक विस्तार करने की क्षमता है, जिससे यह क्षेत्र में बढ़ती स्वास्थ्य सेवा मांगों को पूरा करने में सक्षम होगा।

मेटिस अस्पताल के सीईओ अभिषेक तुलसियान ने कहा कि इस साझेदारी के साथ, मेरेंगो एशिया अस्पताल, मेटिस द मेडिसिटी अस्पताल के संचालन और प्रबंधन का नेतृत्व करेगा। यह एकीकरण मेरेंगो एशिया अस्पताल के मजबूत clinical प्रोटोकॉल, प्रौद्योगिकी संचालित प्रणालियों, गुणवत्तापूर्ण प्रशासन और परिणाम-आधारित देखभाल वितरण मॉडल को एक साथ लाएगा। यह सहयोग मेरेंगो एशिया अस्पताल की उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति को मजबूत और विस्तारित करने की रणनीतिक दृष्टि का हिस्सा है, साथ ही किफायती और जवाबदेह स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में अपनी सिद्ध सफलता को दोहराता है।

मेरेंगो एशिया हॉस्पिटल्स के संस्थापक सदस्य, प्रबंध निदेशक और समूह सीईओ, डॉ. राजीव सिंघल ने कहा कि ‘मेटिस – द मेडिसिटी हॉस्पिटल के साथ यह रणनीतिक नैदानिक साझेदारी हमारी उत्तर भारत विस्तार रणनीति में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

मेरेंगो एशिया हॉस्पिटल्स के निदेशक और समूह सीईओ, डॉ. के. के. शर्मा ने कहा कि उन्होंने पाँच अस्पतालों में 1,700 से अधिक बिस्तरों की क्षमता का तेज़ी से विस्तार किया है, जिसमें 600 से अधिक कुशल डॉक्टरों की टीम का सहयोग है। उत्कृष्टता की अपनी खोज में, मेरेंगो एशिया हॉस्पिटल्स ने उत्कृष्टता के नैदानिक केंद्र बनाने के मिशन पर काम शुरू किया है जो स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता, नवाचार और मापनीय परिणामों के लिए नए मानक स्थापित करते हैं।

इस अवसर पर मेटिस हॉस्पिटल के निदेशक सुभाष तुलस्यान, राकेश जायसवाल व सौरभ भंसाली प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button