गोबर रखने के विवाद में मारपीट के दौरान अवैध असलहे से चली गोली, बुजुर्ग घायल, पुलिस जांच में जुटी

NEWS GURU चंदौली : जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव में मंगलवार की शाम गोबर रखने के विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया । आरोप है कि इस दौरान मारपीट के दौरान असलहे से फायर झोंक दिया । इस दौरान शंभु सिंह (74) के बांह में गोली लगा गई वहीं उनका पोता यश (16) घायल हो गया। सूचना के बाद सीओ समेत थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई । पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन नामजद और चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही हैं। पुलिस ने मौके से 32 बोर की गोलियों के खोखे भी बरामद किए है ।

कम्हरिया गांव में मनोज सिंह घर के पीछे बीनू सिंह का खेत है। जिसमें वह गोबर रखते हैं। वहीं मनोज सिंह का दरवाजा है। गोबर की दुर्गंध को लेकर दोनों पक्ष में तनाव चल रहा था। मंगलवार को तनाव ने मारपीट का रूप ले लिया और दोनों पक्ष में लाठी डंडे चलने लगे। इस दौरान बीनू सिंह के पिता शंभू सिंह (74) और उनका पुत्र यश (16)को चोट लग गई। बीनू सिंह ने बताया कि व्यापक्षीय दद्वारा मौके पर फायरिंग भी गई । जिसमें उनके पिता के बांह ने गोली लग गई। सूचना के आई सदर, थानाध्यक्ष समेत फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने मौके से कारतूस के तीन खोखा बरामद किया है। घटना के बाद पुलिस के घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बीनू सिंह की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए मनोज सिंह और उसके दो बेटों के खिलाफ नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में तीन नामजद और चार अज्ञात लोगों के साथ कुल सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।







