इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने नितिन व महामंत्री बने पवन पांडेय

NEWS GUURU चन्दौली : इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन (टीवी एंड डिजिटल) चन्दौली की बैठक शनिवार के नगर स्थित एक होटल में हुई । इस दौरान सर्वसम्मति से नितिन गोस्वामी को अध्यक्ष और पवन पांडेय को महामंत्री चुना गया । संगठन के सदस्यों ने दोनों पदाधिकारियों को माला पहनाकर बधाई व शुभकामनाएं दी ।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन (टीवी एंड डिजिटल) की बैठक शनिवार की पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के गुलमोहर होटल में हुई । बैठक का आयोजन संगठन के संरक्षक शशांक पांडेय के नेतृत्व में हुई । बैठक में सर्वसम्मति से उदय गुप्ता को भी संरक्षक चुना गया । इसके बाद संरक्षक मंडल के सदस्यों की ओर से संगठन की विचारधारा, कार्य और उद्देश्य पर चर्चा की गई । जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रतिभाग किया, जहां विचारों का आदान-प्रदान हुआ । इस दौरान संगठन के सदस्यों ने मनोज त्रिपाठी और चंद्रमौली केसरी को मार्गदर्शन पद के लिए सहमति बनाई ।

संरक्षक मंडल की और मार्गदर्शक मंडल के सदस्यों ने नितिन गोस्वामी को अध्यक्ष और पवन पांडेय का नाम महामंत्री के रूप में प्रस्तावित किया । बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने अध्यक्ष और महामंत्री पद के नाम पर सहमति जताई । जिसके बाद संगठन के अध्यक्ष के रूप में नितिन गोस्वामी व महामंत्री के रूप में पवन पांडे को घोषित किया गया। बैठक में बैठक में संजय साहू, कमलजीत सिंह, कमलेश गिरी, महेंद्र पटेल, दिनेश यादव, सुधांशु शेखर, विनय तिवारी, रणजीत कुमार सहित कई और पत्रकार साथी मौजूद रहे ।