Pddu Nagar : दुकानों के सामने अतिक्रमण ना करने की हुई अपील…

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : शहर में लगने वाले जाम और अतिक्रमण के चलते तेज हुई six lane की मांग के बाद अब व्यापारियों द्वारा दुकान के सामने अतिक्रमण नहीं करने की अपील की है । दुकानदारों से अपना अपना सामान दुकान के भीतर रखने की अपील की गई । वही प्रत्येक सोमवार को जीटी रोड किनारे लगने वाले सप्ताकि बाजार को लेकर भी मामला गर्म हो गया है । शहर में जाम को देखते हुए उन्हें बाजार से हटकर कहीं और दुकानें लगवाने की मांग होने लगीं हैं, दूसरी तरफ साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने वाले वही जीटी रोड किनारे दुकानें लगाने पर अड़े है।

पड़ाव से गोधना मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण कार्य चल रहा हैं । चौड़ीकरण कार्य के दौरान पड़ाव सुभाष पार्क के पहले तक सिक्स लेन और उसके बाद फोर लेन के निर्माण को बात सामने आने के बाद शहर में कुछ लोग नाराज हो गए । इसके बाद नगर में जाम, अतिक्रमण को लेकर सिक्स लेन बनाए जाने की मांग तेज हो गई । बाजार में जाम और अतिक्रमण पर बढ़ते विरोध के अब व्यापारियों ने स्वयं दुकानदारों से अपील करना शुरू कर दिया है। सोमवार ध्वनिविस्तरक यंत्र के जरिए दुकानों के बाहर अतिक्रमण नहीं करने की अपील की गई । दुकान के बाहर रखे सामन को दुकानों के भीतर रखने की अपील की गई । वही दूसरी जीटी रोड किनारे लगने वाले सोमवार बाजार में को भी हटाने की कवायद तेज हो गई है । जबकि सोमवार को पटरी किनारे दुकान लगाने वाले वही दुकानें लगाने की मांग पर अड़ गए है ।